स्लीपर बस में सीट के नीचे से निकला 'खजाना', 1.77 किलो सोना, 27.91 KG चांदी के गहने और 81 लाख नगदी बरामद
राजस्थान के सिरोही में पुलिस नाकेबंदी करके वाहनों की चेकिंग कर रही थी. अहमदाबाद जा रही मध्य प्रदेश नंबर की निजी स्लीपर बस को रोककर चेकिंग की.
![]() |
पुलिस ने राजस्थान के सिरोही में बस में स्लीपर सीट के नीचे से करोड़ों के गहने और लाखों रुपए नगदी बरामद किया और चार लोगों को गिरफ्तार किया है. |
राजस्थान के सिरोही जिले में पुलिस ने स्लीपर बस में सीट के नीचे से करोड़ों रुपए की ज्वेलरी सहित लाखों रुपए बरामद किए. पुलिस को पहले ही सूचना मिली थी कि निजी बस के स्लीपर सीट के नीचे बॉक्स में लाखों नगदी सहित करोड़ों के गहने हैं. मंगलवार (11 मार्च) सुबह आबूरोड रीको थाना पुलिस नाकेबंदी करके चेकिंग की तो बस में 2.5 करोड़ के सोने-चांदी के गहने और करीब 81 लाख रुपए मिले.
अहमदाबाद जा रही थी बस
रीको थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया की एसपी अनिल कुमार बेनीवाल क़े निर्देश पर थाना क्षेत्र के मावल चौकी पर नाकेबंदी कर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी. तभी एक मध्य प्रदेश नंबर की निजी स्लीपर बस को रुकवाया, जो अहमदाबाद जा रही थी. बस की तलाश ली, तो बस में स्लीपर सीट के नीचे एक विशेष बक्सा मिला. उसकी तलाशी ली गई तो उसमें 81 लाख 49 हजार 400 नगदी, 1.770 किलोग्राम सोने के गहने और 27.91 किलोग्राम चांदी के गहने सहित सिल्ली मिली.
![]() |
राजस्थान के सिरोही में पुलिस ने बस से सोने-चांदी के गहने और नगदी बरामद किया |
गहनों की कीमत करीब 2.5 करोड़
जब्त किए गए सोने-चांदी के गहनों की कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपए है. पुलिस बस से 4 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है. थानाधिकारी ने बताया की पकड़ी गई राशि हवाला की हो सकती है. सोने-चांदी के गहने भी बिना बिल के पाए गए हैं.
पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार
मामले में कालूराम (52) पुत्र चोपाराम निवासी गांव पालड़ी सिरोही, हनीफखान (45) पुत्र मशरूकान निवासी अरठवाड़ा सिरोही, हरिशकुमार (45) पुत्र सोनाराम निवासी झाड़ोली पिण्डवाड़ा और सुरेश कुमार (35) पुत्र बाबूलाल निवासी मांडवा सिरोही को गिरफ्तार करके पूछताछ जारी है.
Comments
Post a Comment