विदेश से आया हुआ एक आदमी सड़क किनारे बैठे नाई से अपनी दाढ़ी बनवाता हुआ दिख रहा है. लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद उसे मोलभाव करने की सलाह दी.
![]() |
सड़क किनारे दाढ़ी बनवाने लगा शख्स |
सोशल मीडिया पर आपको दिनभर में तरह-तरह के वीडियो दिख जाते हैं. कभी तो इसमें कुछ दिलचस्प देखने को मिल जाता है तो कभी समझ ही नहीं आता कि वीडियो बनाने का मकसद आखिर क्या है. हालांकि कुछ वीडियो मज़ेदार भी होते हैं, जैसा एक वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है. इसमें आपको एक विदेशी आदमी भारतीय बाज़ार में दाढ़ी बनवाता दिख रहा है.
आप जब किसी दूसरी जगह पर घूमने के लिए जाते हैं, तो अपने ज़रूरत की चीज़ें ढूंढनी ही पड़ती हैं. इस वीडियो में भी विदेश से आया हुआ एक आदमी सड़क किनारे बैठे नाई से अपनी दाढ़ी बनवाता हुआ दिख रहा है. लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद उसे तरह-तरह की सलाह देनी शुरू कर दी
विदेशी आदमी ने सड़क किनारे बनवाई दाढ़ी
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विदेशी आदमी रोडसाइड बैठे हुए एक नाई से दाढ़ी बनवाने पहुंचा है. वो पहले तो उसकी दाढ़ी को ट्रिम करता है और फिर उसकी दाढ़ी पर हेयरजेल लगाता है. इस दौरान उसके मुंह में बाल का टुकड़ा भी चला जाता है. इसके बाद लगती है क्रीम और फिर नाई उस्तरे से उसकी दाढ़ी बनाने लगता है. आखिर फिनिश पाउडर लगाकर करता है और बदले में लेता है 100 रुपये. ये आदमी तो उसकी सर्विस से संतुष्ट ही दिखता है लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने उसे मशविरा देना शुरू कर दिया.
https://www.instagram.com/reel/DGf5Zmwsa6u/?igsh=aWpib3hoeXE0OHQy
भैय्या लुट गए तुम
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर hugh.abroad नाम के अकाउंट से खुद इसी शख्स ने शेयर किया है. वीडियो को अब तक 32 मिलियन यानि 3.2 करोड़ लोग देख चुके हैं, जबकि इसे 3 लाख से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने कहा- 100 रुपये क्या 60 रुपये भी इस सर्विस के लिए ज्यादा थे. वहीं कुछ यूज़र्स ने कहा – यहां दाढ़ी बनवाने का मतलब बीमारियों को न्यौता देना है
आप देख रहे हैं 👇
.
Comments
Post a Comment