इंदौर से नेपानगर नावरा जाने वाले लोगों के लिए माँ शारदा बस शुरू की गई हैं। इससे स्थानीय लोगों सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आने और जाने में सुविधा मिलेगी।
यह मां शारदा बस नावरा से नेपानगर और नेपानगर से इंदौर के लिए प्रस्थान करेगी। हम आपको बता दें कि आज 21 फरवरी शुक्रवार से यह माँ शारदा इंदौर एसी बस सर्विस शुरू की गई है जिसका भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय विजयवर्गी, कांग्रेस के पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रकाश सिंह बेस, लालचंद पटेल और समाजसेवी सुनील मोरे ने स्वागत कर शुभकामनाएं प्रेषित की है। माँ शारदा टू ट्रैवल्स नावरा नेपानगर इंदौर एसी बस सुविधा आज 21 फरवरी शुक्रवार से शुरू हुई है जिसका आने और जाने का रूट इस प्रकार रहेगा। सरवटे बस स्टैंड इंदौर से सुबह 7:00 बजे प्रस्थान करेगी दोपहर 12:00 बजे नेपानगर एवं दोपहर 1:30 बजे नावरा और नावरा से दोपहर 3:00 बजे वापसी नेपानगर प्रस्थान करेगी और यहां से 4:10 पर इंदौर के लिए रवाना होगी।
हम आपको बता दे की माँ शारदा की पहले भी एक बस संचालित होती है जो नॉन ऐसी है जो सुबह 7:00 बजे नेपानगर से निकलती है अब यह ऐसी बस की सुविधा शुरू हुई है जो नावरा से नेपानगर होते हुए इंदौर के लिए रवाना होगी। इससे स्थानीय लोगों सहित आसपास के लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा मिलेगी। यात्रियों को इंदौर से आने और जाने के लिए टिकट बुकिंग और बस का मेनेजमेंट सुनिल सोनकर इंदौर, योगेश गाढ़े नेपानगर द्वारा देखा जाएगा।
Comments
Post a Comment