बुरहानपुर पुलिस व्दारा अवैध जुऐ सट्टे पर लगातार
कार्यवाही की जा रही है।
बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार व्दारा क्षेत्र में अवैध जुआ-सट्टा पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन अति. पुलिस अधीक्षक अंतरसिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नेपानगर निर्भयसिंह अलावा के मार्गदर्शन में दिनांक 22/02/2025 को थाना प्रभारी खकनार को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम नायर मगरडोह जंगल किनारे पर कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे है। सूचना पर विश्वास कर हमराह फोर्स के मगरडोह जंगल किनारे पहुंचे जहा कुछ लोग जंगल में झाडियो के आड़ में घेरा बनाकर ताश पत्तो से जुआ खेलते हुए दिखाई दिये। जिन्हे फोर्स की मदद से घेराबन्दी कर पकडा गया।
जिनका नाम पता पुछते क्रमशः-
01. जगदीश पिता गोकुल पंवार उम्र 35 साल निवासी लोखंडिया, 02. अमजद पिता इब्राहिम खान उम्र 44 साल निवासी डोईफोडिया, 03. जग्गु पिता केन्डे कोरकू उम्र 60 साल निवासी डोईफोडिया, 04. अशोक पिता शिवराम कोरकू उम्र 40 साल निवासी डोईफोडिया, 05. अनारसिंह पिता आधारसिंह बंजारा उम्र 42 साल निवासी लोखंडिया
का होना बताया जिनके कब्जे एवं फड़ से कुल 22350/- जप्त किया गया। वापसी पर आरोपियो के विरूद्ध जुआ एक्ट एंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी
01. जगदीश पिता गोकुल पंवार उम्र 35 साल निवासी लोखंडिया
02. अमजद पिता इब्राहिम खान उम्र 44 साल निवासी डोईफोडिया,
03. जग्गु पिता केन्डे कोरकू उम्र 60 साल निवासी डोईफोडिया,
04. अशोक पिता शिवराम कोरकू उम्र 40 साल निवासी डोईफोडिया
05. अनारसिंह पिता आधारसिंह बंजारा उम्र 42 साल निवासी लोखंडिया
महत्वपूर्ण भूमिका
निरीक्षक अभिषेक जाधव, सउनि अमित हनोतिया, प्रआर 06 शादाब अली, आर 490 गोलु खान, आर 132 जितेन्द्र, आर 311 सुनिल धुर्वे की सराहनीय भूमिका रही।
Comments
Post a Comment